नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- वैश्विक टेक्सटाइल प्रदर्शनी 'भारत टेक्स 2026' का आयोजन अगले साल जुलाई में दिल्ली के भारत मंडपम में किया जायेगा।

प्रदर्शनी के आयोजक भारत टेक्स ट्रेड फेडरेशन (बीटीटीएफ) के को-चेयरमैन भद्रेश डोढ़िया ने मंगलवार को बताया कि 'भारत टेक्स 2026 का आयोजन 14 से 17 जुलाई तक होगा। यह इसका तीसरा संस्करण होगा। इस आयोजन का सबसे बड़ा कार्यक्रम वैश्विक टेक्सटाइल परिचर्चा 2026 जिसमें अन्य लोगों के साथ उद्योग के शीर्ष अधिकारी, नीति निर्माता और सतत विकास के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

पिछले साल हुई प्रदर्शनी में 1,20,000 विजिटर आये थे। उसमें 2.5 अरब डॉलर के व्यापार के अवसर खुले और विशेष तौर पर 2,100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित