नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार को 44वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो गया।
मेले उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं व्यापार राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया। हर साल 14 नवंबर से शुरू होने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विदेशों से भी व्यापारी आये हुए हैं। पहले पांच दिन व्यापारियों और थोक खरीददारों के लिए है जबकि आम लोग 19 से 27 नवंबर तक जा सकेंगे।
पहले पांच दिन मेले में प्रवेश के लिए वयस्कों के लिए टिकट की दर 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये रखी गयी है। वहीं, 19 नवंबर से 27 नवंबर तक वयस्कों के लिए टिकट 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये का होगा। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोग वैध पहचान पत्र के साथ निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।
मेले का थीम है - "एक भारत, श्रेष्ठ भारत"। इसमें 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और 12 देशों के कारोबारी और कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। साथ ही, सरकार के 55 मंत्रालयों और विभागों के स्टॉल हैं।
कारोबारियों के लिए मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक खुला रहेगा। आम दर्शक शाम साढ़े पांच बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित