थिम्पू (भूटान) , नवम्बर 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और भूटान के बीच विश्वास और विकास की साझेदारी को पूरे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा मॉडल बताते हुए कहा है कि दोनों देश ऊर्जा और रेल तथा सड़क संपर्क बढाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जिसके तहत भारत गेलेफु के पास आव्रजन चौकी भी बनाएगा।
उन्होंने कहा कि भूटान के नागरिकों के भारत आने पर उन्हें यूपीआई भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।
भूटान की दो दिन की यात्रा पर मंगलवार सुबह यहां पहुंचे श्री मोदी ने भूटान के चौथे राजा की 70वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और भूटान केवल सीमाओं से नहीं, संस्कृतियों से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा," हमारा रिश्ता वैल्यूज़ का है, इमोशन्स का है पीस का है, प्रोग्रेस का है।"भूटान और भारत के सशक्त तथा समृद्ध संबंधों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा ," भारत और भूटान के संबंध इतने सशक्त और समृद्ध हैं। हम मुश्किलों में भी साथ थे, हमने चुनौतियों का सामना भी मिलकर किया, और आज जब हम प्रोग्रेस की, प्रॉस्पैरिटी की तरफ चल पड़े हैं, तब भी हमारा साथ और मज़बूत हो रहा है।"प्रधानमंत्री ने भूटान के पहला कार्बन नेगेटिव देश बनने की उपलब्धि का उल्लेख किया और कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का विस्तार करते हुए अब भूटान में भूटान में एक हज़ार मेगावॉट से अधिक की नयी पनबिजली परियोजना की शुरूआत की जा रही है। साथ ही लंबे समय से रूकी हुई एक और पनबिजली परियोजना पर भी फिर से काम शुरु होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी केवल पनबिजली तक ही सीमित नहीं है अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी मिलकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं और इससे जुड़े अहम समझौते भी हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढाने के साथ साथ कनेक्टिविटी बढाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क से अवसर और अवसर से समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि इसी लक्ष्य के साथ आने वाले समय में गेलेफु और साम्त्से शहरों को भारत के विशाल रेल नेटवर्क से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने से यहां के उद्योग और किसानों की भारत के विशाल बाजार तक पहुंच और आसान हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि रेल और रोड संपर्क के साथ- साथ दोनों देश सीमा पर ढांचागत अवसंरचना के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। भारत गेलेफु ' माइंडफुल सिटी' के विजन पर काम में भी हर संभव सहयोग कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित