नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- भारत और ब्रिटेन ने यहां संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की भूमिका को नया रूप देने के लिए इसके उद्देश्य, कार्यक्षेत्र और ढांचे से संबंधित संदर्भ की शर्तों पर हस्ताक्षर किये।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा के दौरान वहां के व्यापार राज्य मंत्री पीटर काइल के साथ हस्ताक्षर किये। श्री गोयल ने हस्ताक्षर समारोह की फोटो के साथ सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ' भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी एक नए चरण में प्रवेश कर रही है! संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेटको) के पुनर्गठन हेतु संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर की घोषणा करते हुये मुझे खुशी हो रही है।"श्री गोयल ने कहा, 'यह संस्थागत पुनर्निर्धारण एक क्रांतिकारी बदलाव है जो रणनीतिक जुड़ाव के लिए हमारे ढाँचे को मज़बूत करेगा। यह भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते के कार्यान्वयन को गति देगा और हमारे द्विपक्षीय व्यापार को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की हमारी संयुक्त महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देगा।'संदर्भ की शर्तें एक एक दस्तावेज़ है जो किसी समिति, बैठक या जाँच के उद्देश्य, दायरे, संरचना और ज़िम्मेदारियों को परिभाषित करता है। यह एक आधारभूत मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करता है, जिसमें यह बताया जाता है कि क्या हासिल किया जाना है, इसे कैसे पूरा किया जाएगा, इसमें कौन शामिल है, और कौन से संसाधन और बाधाएँ मौजूद हैं, जिससे सभी हितधारकों के बीच एक साझा समझ सुनिश्चित होती है।

श्री गोयल ने श्री काइल के साथ यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक भी की और दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच आज हुये आर्थिक एवं व्यापारिक समझौते के क्रियान्वयन के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री स्टार्मर से अलग से मुलाकात भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित