नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को भारत-बंगलादेश सीमा पर एक तस्कर को 2.82 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया।
बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में सीमा के पास स्थित मुस्लिमपारा गांव का एक व्यक्ति होरंदीपुर इलाके से बंगलादेश से सोने की तस्करी करने की योजना बनाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और जाल बिछाने को कहा गया। सुबह लगभग छह बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को घने बाँस के झुरमुट के पीछे सावधानी से घूमते देखा और उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक का पैकेट मिला, जिसमें 20 सोने के बिस्कुट थे।
उन्होंने बताया कि तस्कर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए होरंदीपुर सीमा चौकी लाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित