नयी दिल्ली , नवम्बर 17 -- भारत ने सोमवार को कहा कि उसे बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में वहां के एक न्यायाधिकरण के फैसले की जानकारी है और वह बंगलादेश के लोगों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। सुश्री हसीना को न्यायाधिकरण द्वारा सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा ," भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संबंध में 'बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण' द्वारा सुनाए गए फैसले पर ध्यान दिया है। निकट पड़ोसी के रूप में, भारत बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें उस देश में शांति, लोकतंत्र, समावेशिता और स्थिरता शामिल है। हम इस दिशा में सभी हितधारकों के साथ हमेशा रचनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे।"उल्लेखनीय है कि न्यायाधिकरण ने सुश्री हसीना को 'मानवता के विरुद्ध विभिन्न अपराधों ' के लिए दोषी ठहराया है। उन पर आरोप था कि उन्होंने पिछले वर्ष छात्र आंदोलन और तत्कालीन सरकार के खिलाफ प्रदशर्नों को कुचलने के आदेश दिये जिसमें कई लोग मारे गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित