नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- भारत ने श्रीलंका में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिये पाकिस्तानी विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति देने में 60 घंटे से अधिक की देरी के पाकिस्तानी बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि यह मंजूरी उसी दिन पांच घंटे से भी कम समय में दे दी गयी थी।

भारत की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आयी है, जब पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि श्रीलंका को मानवीय सहायता पहुंचाने के पाकिस्तान की कोशिशों में भारत बाधा बन गया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, राहत सामग्री लेकर श्रीलंका जा रहे एक विशेष सहायता विमान को भारत ने समय पर स्वीकृति नहीं दी, जिसकी वजह से विमान 60 घंटे की देरी से पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित