नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- भारत ने शनिवार को वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एक ज़रूरी यात्रा परामर्श जारी किया है।
विदेश मंत्रालय ने परामर्श में भारतीय नागरिकों को दक्षिण अमेरिकी देश की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी और जो लोग पहले से वहां हैं, उनसे सतर्क रहने का आग्रह किया है।
यह परामर्श वेनेजुएला में "हाल के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों" के बाद आया है, जिसमें वेनेजुएला भर में आज सुबह होने से पहले अमेरिकी हवाई हमले और अमेरिकी सेना द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को पकड़ना शामिल है।
विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए यात्रा से बचने एवं वेनेजुएला की सभी गैर-ज़रूरी यात्राएं अगले आदेश तक रद्द या स्थगित करने के खास निर्देश जारी किए हैं।
परामर्श में आवाजाही सीमित करने एवं देश में मौजूद भारतीयों को घर के अंदर रहने, सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होने से बचने और स्थानीय यात्रा सीमित करने की सलाह दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि संपर्क बनाए रखने के कराकस में भारतीय दूतावास आपात स्थितियों के लिए चालू है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इसके ज़रिए रजिस्टर करें या संपर्क में रहें। आपातकालीन हॉटलाइन नम्बर: 58-412-9584288 (कॉल और व्हाट्सएप के लिए उपलब्ध है।
मंत्रालय ने कहा है कि वह स्थिति पर बारीकी से नज़र रखेगा और क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल में बदलाव के साथ अपडेट देता रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित