नयी दिल्ली , नवम्बर 03 -- भारत ने बहरीन के साथ अंतरिक्ष, फिनटेक और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में साझेदारी की संभावना बताते हुए उसके साथ द्विपक्षीय निवेश संधि और संयुक्त कार्य समूह के गठन पर जोर दिया है। भारत ने गाजा शांति योजना के प्रति अपने समर्थन को भी दोहराते हुए उम्मीद जताई है कि इससे समस्या का स्थायी समाधान निकलेगा।

विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर ने भारत यात्रा पर आये बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ़ बिन राशिद अलज़यानी के साथ सोमवार को यहां पांचवीं भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की बैठक में अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि भारत और बहरीन के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जो व्यापारिक और लोगों के बीच परस्पर मज़बूत संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा ," हम अपने लोगों और अपने साझा क्षेत्र के लिए शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के साझा लक्ष्य और प्रतिबद्धता में भी विश्वास करते हैं।"उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने पिछली बैठक में रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं वाणिज्य, स्वास्थ्य, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों में द्विपक्षीय रूप से उल्लेखनीय प्रगति की है। लेकिन अंतरिक्ष, वित्तीय प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी जैसे नए क्षेत्र भी हैं जिनमें साझेदारी की काफ़ी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित