नयी दिल्ली , दिसम्बर 14 -- भारत ने बंगलादेश सरकार के दावों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि उसने सदैव बंगलादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव का समर्थन किया है और कभी भी भारतीय भूमि का बंगलादेश के हितों के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दिया है।
बंगलादेश के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत, बंगलादेश की अंतरिम सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में किए गए दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।मंत्रालय ने कहा ," भारत ने बंगलादेश में शांतिपूर्ण माहौल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनाव कराने के अपने रुख को लगातार दोहराया है।"मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कभी भी अपनी भूमि का उपयोग बंगलादेश के मित्रवत लोगों के हितों के प्रतिकूल गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित