नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- भारत ने 2008 के मुंबई हमलों में अपनी भूमिका के लिए अमेरिका में दोषी ठहराए गए पाकिस्तानी-कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर हुसैन राणा के पाकिस्तान के साथ संबंधों की जांच के सिलसिले में अमेरिका से मदद मांगी है।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने गृह मंत्रालय के जरिए अमेरिकी अधिकारियों से औपचारिक रूप से संपर्क किया है। यह कदम मुंबई आतंकवादी हमलों के पीछे के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और जरूरी सबूत जुटाने के भारत के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित