होबार्ट , नवंबर 02 -- भारतीय टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी। उन्होंने कहा कि टीम में तीन बदलाव हैं: जितेश, अर्शदीप और वाशिंगटन टीम में आए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट है। उन्हें अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। एबॉट ने हेजलवुड की जगह ली है।
टीमें :-भारत एकादश:- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित