नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- भारत ने जम्मू कश्मीर के बारे में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि संगठन को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरूवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में इस संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि भारत इस बयान को खारिज करता है और संगठन को इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित