नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को राजनीतिक मान्यता देते हुए काबुल स्थित अपने तकनीकी मिशन को तत्काल प्रभाव से दूतावास का दर्जा देने की घोषणा की है।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की पिछले सप्ताह की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णय के अनुरूप सरकार तत्काल प्रभाव से काबुल स्थित भारतीय तकनीकी मिशन का दूतावास का दर्जा बहाल कर रही है। यह निर्णय पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में अफगानिस्तान के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है।

काबुल स्थित भारतीय दूतावास अफ़ग़ान समाज की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप, अफ़ग़ानिस्तान के व्यापक विकास, मानवीय सहायता और क्षमता निर्माण पहलों में भारत के योगदान को और बढ़ाएगा।

उल्लेखनीय है कि है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुक्तकी की विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के साथ पिछले सप्ताह यहां हुई मुलाकात के दौरान डॉक्टर जयशंकर ने घोषणा की थी कि भारत अफगानिस्तान स्थित अपने तकनीकी मिशन को जल्द ही दूतावास का दर्जा देगा।

अफगानिस्तान में तालिबान के सरकार पर काबिज होने के बाद भारत ने काबुल स्थित दूतावास को बंद कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित