जयपुर , नवंबर 12 -- राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना कर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की नाम पट्टिका से राजीव गांधी का नाम हटाये जाने को लेकर राज्य सरकार की निन्दा करते हुए बुधवार को कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

श्री जूली ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती-जाती रहीं हैं लेकिन राज्य सरकार का इस प्रकार का कृत्य घोर निन्दनीय और आपत्तिजनक है। भाजपा की सरकार द्वारा पहले सेवा केन्द्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केन्द्र किये जाने के आदेश के खिलाफ पूर्व विधायक संयम लोढा द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर किये जाने पर न्यायालय द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित