गुवाहाटी , नवम्बर 11 -- गुवाहाटी में जल्दी सूर्योदय और सूर्यास्त होने के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खिलाड़ी पहले चाय और फिर दोपहर का भोजन करेंगे। आमतौर पर डे-नाईट टेस्ट में रात के खाने से पहले टी ब्रेक होता है लेकिन बीसीसीआई ने पूर्वोत्तर भारत में तेजी से ढलती रोशनी के कारण गुवाहाटी में डे-नाईट के बजाय दिन का टेस्ट मैच आयोजित कराने का फ़ैसला किया।
22 नवंबर से शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच गुवाहाटी में आयोजित होने वाला पहला टेस्ट होगा, हाल ही में हुए महिला वनडे विश्व कप के दौरान यहां मुक़ाबले खेले गए थे। बीसीसीआई सचिव देवाजित सैकिया ने पुष्टि की कि यह टेस्ट भारत में लाल गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट मैचों की तुलना में आधे घंटे पहले शुरू होगा।
गुवाहाटी में टॉस सुबह 8.30 बजे होगा और पहला सत्र नौ से 11 बजे तक होगा। इसके बाद 20 मिनट का टी ब्रेक होगा। लंच 1.20 से दोपहर दो बजे तक होगा। जबकि अंतिम सत्र चार बजे तक समाप्त होगा।
सैकिया के अनुसार 11 बजे तक पहले सत्र की समाप्ति के बाद लंच ब्रेक खिलाड़ियों के लिए काफ़ी जल्दी हो जाता इसलिए बीसीसीआई ने समय में बदलाव करने का फ़ैसला किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित