नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- भारत-चिली व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए चौथे दौर की वार्ता यहां सफलतापूर्वक संपन्न हुई।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच दिवसीय इस दौर में भारत और चिली के प्रतिनिधिमंडलों के बीच गहन और रचनात्मक बातचीत हुई, जिसके परिणामस्वरूप वार्ता के तहत अध्यायों में पर्याप्त प्रगति हुई । बातचीत का यह दौर 05 दिसंबर को संपन्न हुआ।
विज्ञप्ति के अनुसार इस दौर की बातचीत के तहत चिली के विदेश मंत्रालय में अवर सचिव (वित्त) सुश्री क्लाउडिया संहुएज़ा ने सोमवार को यहां वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। वह इस वार्ता में चिली के दल का नेतृत्व कर रही थीं ।
दोनों पक्षों ने सीईपीए वार्ताओं के समय पर समापन के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मज़बूत करने के रणनीतिक महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सीईपीए, एक बार संपन्न हो जाने पर, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने, आर्थिक सहयोग को गहरा करने, बाज़ार पहुँच बढ़ाने और दोनों देशों में व्यवसायों के लिए नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित