नयी दिल्ली , नवम्बर 07 -- भारत के 44 नागरिक अभी भी रूसी सेना में सेवारत हैं और सरकार इन्हें जल्द रिहा कराने तथा इस तरह की भर्तियों को बंद करने के लिए रूस के साथ विभिन्न स्तर पर निरंतर संपर्क बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि भारतीय नागरिकों को रूसी सेना में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार अभी 44 भारतीय नागरिक रूसी सेना में सेवारत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इनकी रिहाई के लिए रूस के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है। सरकार इस तरह की भर्तियों को बंद करने की कोशिशों में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों के परिवारों से भी संपर्क बनाए हुए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित