रांची, 04जनवरी (वार्ता)भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सपरिवार देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया, जिसके पश्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देवघर बैद्यनाथ मंदिर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की।

इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

इस दौरान मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार, डीआईजी संथाल परगना अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पुलिस अधीक्षक सौरभ और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।

इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के आगमन पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार राज्य के बीएलओ से भी मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित