चेन्नई , अक्टूबर 27 -- भारत के पहले 500 मेगावॉट प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (पीएफबीआर) में अब तक कुल 181 ईंधन असेंबली में से बारह असेंबली वैकल्पिक मार्ग से भरी जा चुकी हैं।

भारतीय परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के विश्वसनीय सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, ईंधन भरने की पूरी प्रक्रिया तीन से चार महीने तक चलेगी और इस दौरान रिएक्टर को 'क्रिटिकल' स्थिति तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

ईंधन लोडिंग का कार्य पिछले सप्ताह वैकल्पिक मार्ग से शुरू किया गया था, क्योंकि मूल ईंधन स्थानांतरण मशीन (आईएफटीएम) में तकनीकी समस्या आ गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित