वाराणसी , दिसंबर 10 -- केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कल 11 दिसंबर को वाराणसी के नमो घाट से देश के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन सेल जलयान के व्यावसायिक संचालन का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', स्थानीय विधायक एवं वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्देशीय जलमार्गों के चल रहे आधुनिकीकरण और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने की यह एक महत्वपूर्ण पहल है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने हाल के वर्षों में नौवहन मार्गों का विस्तार, आधुनिक टर्मिनल विकसित किए हैं तथा नए यात्री और मालवाहक जलमार्ग शुरू किए हैं, जिससे रसद लागत में उल्लेखनीय कमी आई है।

वाराणसी से शुरू होने वाला यह हाइड्रोजन ईंधन सेल जलयान देश में पर्यावरण-अनुकूल, जीरो एमिशन तकनीक पर आधारित हरित परिवहन के नए युग का प्रतीक बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित