न्यूयॉर्क/नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ भ्रामक बातें फैला कर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है और यह उसकी पुरानी आदत है।
श्री हरीश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महिला, शांति और सुरक्षा विषय पर अपने संबोधन में कहा कि अपने ही लोगों पर बमबारी करने वाला और सुनियोजित नरसंहार करने वाला पाकिस्तान दुनिया को केवल गुमराह करने की कोशिश ही कर सकता है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, हर साल हमें अपने देश के खिलाफ, खासकर जम्मू-कश्मीर पर , पाकिस्तान के भ्रामक तीखे हमले सुनने को मिलते हैं।"श्री हरीश बहस के दौरान पाकिस्तान की साइमा सलीम की टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे। यह बहस प्रस्ताव 1325 के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। उन्होंने इस प्रस्ताव के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को याद दिलाते हुए कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में पहली बार 2007 में लाइबेरिया में पूर्ण महिला पुलिस दल की तैनाती की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित