एकता नगर , अक्टूबर 31 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के लिए प्रेरक शक्ति थे।

श्री मोदी ने गुजरात के एकता नगर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करते हुए कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के लिए प्रेरक शक्ति थे और उन्होंने देश की स्वतंत्रता के बाद के प्रारंभिक वर्षों के दौरान इसके भाग्य को आकार देने में एक निर्णायक भूमिका निभाई। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित