नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- सिंड्रेला दास और दिव्यांशी भौमिक ने आज जारी नवीनतम आईटीटीएफ अंडर-19 गर्ल्स डबल्स विश्व रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है।

3910 अंकों के साथ, यह भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की वू जिया-एन और वू यिंग स्युआन (3195) और फ्रांस की लीना होचार्ट और नीना गुओ झेंग (3170) से आगे वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष पर है।

यह भारतीय टेबल टेनिस के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, क्योंकि छह भारतीय लड़कियों ने पहली बार दुनिया की शीर्ष 100 युगल जोड़ियों में प्रवेश किया है, जो युवा विकास में देश की तीव्र प्रगति को दर्शाता है।

सिंड्रेला और दिव्यांशी का शीर्ष पर पहुंचना घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही आयोजनों में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का परिणाम है। इस जोड़ी ने गोवा में डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर और ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में स्वर्ण पदक जीते हैं, इसके अलावा बर्लिन और लीमा में डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित