नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि विश्व इस समय गंभीर आर्थिक चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है और ऐसे माहौल में देश का आर्थिक प्रदर्शन सराहनीय रहा है तथा देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विकसित वैश्विक आर्थिक ढांचा अब कमजोर पड़ चुका है और कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं अस्थिरता का सामना कर रही हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस वृद्धि में विनिर्माण ,कृषि, निर्माण और सेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि तिमाही आधार पर भी अर्थव्यवस्था में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.4 प्रतिशत रही, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 7.8 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत तक पहुंच गई। यह आंकड़े भारत की आर्थिक मजबूती और सुधारों की सफलता को दर्शाते हैं।
श्री अग्रवाल के अनुसार विनिर्माण् क्षेत्र में लगभग सात प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी 3.1 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है। वहीं निर्माण और आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) क्षेत्र, जो रोजगार सृजन के लिए अहम हैं, उनमें भी तेज़ी बनी हुई है। सेवा क्षेत्र में 9.1 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी भारत की वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ कर रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विदेशी निवेशकों का भरोसा भी भारत पर बना हुआ है। विदेशी निवेश (एफडीआई) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है और जीएसटी संग्रह लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में जीएसटी संग्रह एक लाख 77 हजार करोड़ रुपये रहा। वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों के बावजूद अप्रैल से सितंबर के बीच भारत ने 419 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित