नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- भारतीय अंडर-20 महिला टीम 25 और 28 अक्टूबर को कजाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलने के लिए शिमकेंट जाएगी।

ये मैच अप्रैल 2026 में होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप की भारत की तैयारियों का हिस्सा होंगे।

यंग टाइग्रेसेस बेंगलुरु के पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में डेरा डाले हुए हैं और 23 अक्टूबर को कज़ाकिस्तान के लिए रवाना होंगी।

मुख्य कोच जोआकिम एलेक्जेंडरसन टीम के रवाना होने से पहले 23 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे।

भारत की अंडर-20 महिला टीम ने अगस्त में अपने आखिरी क्वालीफाइंग मैच में म्यांमार को हराकर 20 साल में पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया।

दूसरी ओर, कज़ाकिस्तान इन मैचों का उपयोग अपने आगामी यूईएफए महिला अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफायर की तैयारी के लिए करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित