नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मामलों के केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि भारत का स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव अब योजना से वास्तविक कार्यान्वयन की ओर बढ़ रहा है।

श्री जोशी ने शुक्रवार को यहां नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन के मौके पर कहा कि राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बीच यह समझौता और इसके साथ ही परीक्षण के लिए हाइड्रोजन फ्यूल-सेल वाहन को सौंपा जाना हमारे राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। घरेलू क्षमता निर्माण और ऊर्जा स्वतंत्रता तथा कार्बन तटस्थता के करीब पहुंचने के लिए ये भागीदारियाँ आवश्यक हैं।

यह समझौता नयी दिल्ली में एमएनआरई मुख्यालय में हुआ और यह भारत के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन और दीर्घकालिक कार्बन-तटस्थता महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देता है।

इस महत्वपूर्ण सहयोग के तहत, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय ड्राइविंग और जलवायु परिस्थितियों में एक व्यापक वास्तविक-दुनिया की व्यवहार्यता और प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए अपना हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहन, टोयोटा मिराई राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान को सौंपा है। यह साझेदारी भारत के स्वच्छ, सुरक्षित और हाइड्रोजन-आधारित एनर्जी सिस्टम की ओर तेजी से रुख करने के लिए उद्योग, अनुसंधान और राष्ट्रीय नीति के एक महत्वपूर्ण समामेलन का प्रतिनिधित्व करती है।

इस एमओयू के तहत राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, मिराई का प्रमुख परिचालन मापदंडों पर विस्तृत मूल्यांकन करेगा, जिसमें ईंधन दक्षता, वास्तविक दुनिया की रेंज, चलने की क्षमता, ईंधन भरने का व्यवहार, विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन, सर्दियों की परिचालन स्थितियाँ, और संपूर्ण पर्यावरणीय लचीलापन शामिल है। इस अध्ययन में भारत की सड़कों का बुनियादी ढांचा, यातायात पैटर्न, धूल के संपर्क और जलवायु परिवर्तनशीलता के प्रति वाहन की अनुकूलन क्षमता की भी जाँच की जाएगी।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत मंत्रालय,श्रीपाद येसो नाइक, , टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के विक्रम गुलाटी, कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट अफेयर्स और गवर्नेंस, तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित