2025 builds base, 2026 ready for big leap, India's trade to moves forward - BJP MPनयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली चांदनी चौक से सांसद एवं अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को नए साल की पूर्व संध्या पर कहा कि 2025 समाप्त होने के साथ, भारत अपने व्यापार, अर्थव्यवस्था और उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र की निरंतर मजबूती पर आत्मविश्वास के साथ चिंतन कर रहा है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि नीतिगत स्थिरता, कारोबार सुगमता सुधार, डिजिटल तथा भौतिक बुनियादी ढांचे का विस्तार और घरेलू विनिर्माण तथा निर्यात को केंद्रित समर्थन ने बीते वर्ष को चिह्नित किया। आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और डिजिटल इंडिया जैसे प्रमुख पहलों ने व्यापारियों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को घरेलू तथा वैश्विक बाजारों में प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाया है।

उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत के व्यापार क्षेत्र ने उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया, जो कराधान, लॉजिस्टिक्स, अनुपालन सरलीकरण में सुधारों और विशेष रूप से छोटे व्यापारियों के लिए बेहतर ऋण पहुंच से समर्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित