नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, सैन्य संबंधों को मजबूत बनाने और क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए साझा प्रतिबद्धता को दोहराया है। भारत यात्रा पर आए संयुक्त अरब अमीरात सेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ़ मायुफ़ सईद अल हल्लामी की यहां दो दिन तक विभिन्न स्तर पर हुई बैठकों में दोनों पक्षों ने इस बारे में सहमति व्यक्त की।
मंगलवार को यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेजर जनरल अल हल्लामी की यात्रा को दोनों देशों की सेनाओं के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। दो दिन की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठकें हुईं जिससे रणनीतिक और रक्षा हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग, आदान-प्रदान और सहभागिता बढ़ाने की नींव और मज़बूत हुई।
यात्रा के दौरान मेजर अल हल्लामी ने अपने भारतीय समकक्ष सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ कई विषयों पर उपयोगी चर्चा कीं। ये बातचीत दोनों सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और उसे मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित रही। इस यात्रा के कई परिणामों से दोनों देशों के बीच संबंधों और अधिक मजबूत हुए हैं।
संयुक्त अरब अमीरात सेना के कमांडर को ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें महानिदेशक सूचना प्रणाली और सेना डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा भारत की रक्षा क्षमताओं और भारतीय सेना के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोडमैप के बारे में भी जानकारी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित