नई दिल्ली, सितंबर 26 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राजधानी में रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री पुत्रुशेव के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की और कहा कि दोनों पक्ष इन संबंधों को विस्तार देने को प्रतिबद्ध हैं।
भारत यात्रा पर आए श्री पुत्रुशेव के साथ इस बैठक की जानकारी देते हुए श्री गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा,"रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ सार्थक चर्चा हुई। हम भारत-रूस साझेदारी को और गहरा करने और व्यापार, सेवाओं तथा औद्योगिक सहयोग में सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"श्री गोयल ने कहा कि भारत और रूस साथ मिलकर आपसी विकास के अधिक से अधिक अवसरों को खोलना और अपने रणनीतिक संबंधों को और मज़बूत करना चाहते हैं।
रूस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि भारत के प्रमुख व्यापारिक भागीदार देश अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए भारत के सामानों पर अपने यहां आयात शुल्क 25% से बढ़कर 50% कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित