नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- सैन्य सहयोग के लिए भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) के कार्य समूह की 5 वीं बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में व्यापक चर्चा की गयी। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मंगलवार को शुरू हुई दो दिन की इस बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ निदेशालय के मुख्य संचालन उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डाइलेव्स्की इगोर निकोलायेविच ने की। चर्चा में दोनों पक्षों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया और मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों पर विचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित