नयी दिल्ली , दिसम्बर 31 -- भारत और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं के बीच 'डेज़र्ट साइक्लोन' संयुक्त अभ्यास अल-हमरा ट्रेनिंग सिटी में समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया।

सेना ने बुधवार को बताया कि 18 दिसम्बर को शुरू हुआ सैन्य अभ्यास मंगलवार को पूरा हो गया। भारत-यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण से दोनों देशों के बीच मजबूत होते रक्षा सहयोग की पुष्टि के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता भी देखने को मिली।

इस अभ्यास में कक्षा आधारित और क्षेत्रीय प्रशिक्षण का सुव्यवस्थित तालमेल था जिसका उद्देश्य शहरी स्थितियों में अंतर-संचालन क्षमता, पारस्परिक विश्वास और संचालन समन्वय को बढ़ाना था। प्रशिक्षण में संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था के अनुरूप उप-पारंपरिक अभियानों पर विशेष ध्यान दिया गया। संयुक्त गतिविधियों में शहरी युद्ध की मूलभूत तकनीक, भवनों की पहचान एवं सफाई, आईईडी जागरूकता, हताहतों की निकासी, प्राथमिक उपचार तथा विस्तृत मिशन योजना शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित