नयी दिल्ली , दिसम्बर 31 -- भारत में बंगलादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्ला ने विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर की बंगलादेश यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय लिखने की ओर अग्रसर हैं। डा. जयशंकर बुधवार को ढाका में बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री तथा बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष रही बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बेगम खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया था।
उन्होंने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष और बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से भी मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से संवेदना का पत्र भी सौंपा।
डा. जयशंकर की चार घंटे की बंगलादेश यात्रा के बाद श्री हमीदुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में उम्मीद जतायी कि दोनों देश साझा हितों , व्यावहारिक दृष्टिकोण और पारस्परिक निर्भरता से प्रेरित होकर द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय लिखने की दिशा में अग्रसर होंगे।
उन्होंने कहा, " भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के ढाका की चार घंटे की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना होने के साथ बांग्लादेश और भारत साझा हितों, व्यावहारिक दृष्टिकोण और पारस्परिक निर्भरता से प्रेरित होकर द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय लिखने की दिशा में अग्रसर होंगे। इस विषय पर आज दोपहर बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के साथ डा जयशंकर की संक्षिप्त चर्चा में विचार-विमर्श किया गया।"इससे पहले डा. जयशंकर ने श्री रहमान के साथ मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि बेगम खालिदा जिया की दूरदृष्टि और मूल्य हमारे द्विपक्षीय साझेदारी के विकास को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित