ढाका , नवंबर 18 -- बंगलादेश महिला टीम की भारत यात्रा को फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे।

बीसीबी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बोर्ड को बीसीसीआई से एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि इस सफ़ेद गेंद की सीरीज अब किसी और समय आयोजित की जाएगी।

इस स्थगन की कोई औपचारिक वजह नहीं बताई गई है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत और बंगलादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव इस फै़सले की अहम वजह रही।

यह सीरीज आईसीसी के फ़्यूचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा थी और डब्ल्यूपीएल के अगले संस्करण से पहले भारत की आख़िरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होती। यह मुक़ाबले कोलकाता और कटक में होने की उम्मीद थी। वनडे मुकाबले दोनों टीमों के लिए नई विमेंस वनडे चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होती।

इससे पहले इसी साल भारत पुरुष टीम टी20 और वनडे सीरीज को आगे बढ़ाकर सितंबर 2026 कर दिया गया था, जो मूल रूप से अगस्त 2025 में आयोजित होनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित