नयी दिल्ली , नवम्बर 05 -- भारत और पुर्तगाल ने राजनीतिक, व्यापारिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों के क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौतों को लेकर हो रही बातचीत को जल्द पूरा करने पर सहमति जताई है। दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच लिस्बन में हुई बैठक में यह सहमति बनी।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज और पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय में विदेश नीति महानिदेशक सुश्री हेलेना मालकाटा की सह-अध्यक्षता में पांचवीं भारत-पुर्तगाल विदेश कार्यालय परामर्श बैठक सोमवार को हुई। विदेश मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने राजनीतिक संबंधों, व्यापार और आर्थिक सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की। चर्चा में रक्षा और सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने बातचीत के तहत द्विपक्षीय समझौतों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और इन चर्चाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए उनमें तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों पर भी चर्चा की और साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों पर मौजूदा घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सचिव (पश्चिम) ने पुर्तगाल की विदेश मामलों और सहयोग राज्य सचिव सुश्री एना इसाबेल जेवियर से भी मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित