नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि भारत और जॉर्जिया के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि, स्वच्छ ऊर्जा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग की पर्याप्त संभावनाएँ हैं।
श्री बिरला ने आज जॉर्जिया के उच्चस्तरीय संसदीय शिष्टमंडल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। शिष्टमंडल का नेतृत्व जॉर्जिया की संसद के चेयरमैन शाल्व पापुआश्विली ने किया। वार्ता के दौरान संसदीय सहयोग को बढ़ाने, नए संस्थागत सम्बन्ध स्थापित करने तथा व्यापार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, ऊर्जा और जनसंपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करने के संबंध में चर्चा की गई ।
उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान संस्थागत सहयोग को सुदृढ़ करने, सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और संसदीय समितियों की भूमिका को बढ़ाने पर चर्चा हुई। श्री बिरला ने भारत की संसदीय समितियों-वित्तीय समितियों, विभागों से संबद्ध स्थायी समितियों, आवास समितियों, तथा संयुक्त/प्रवर समितियों-की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी तथा पारदर्शी निर्णय लेने और विभिन्न पार्टियों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नियमित संसदीय आदान-प्रदान लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने और विधायी प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु आवश्यक हैं।
लोक सभा अध्यक्ष ने बताया कि जॉर्जिया में विशेषकर इस्पात, कृषि, सेवा और अवसंरचना क्षेत्र में भारतीय निवेश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि, स्वच्छ ऊर्जा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग की पर्याप्त संभावनाएँ हैं। उन्होंने जॉर्जिया में अध्ययनरत भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके कल्याण, सुरक्षा और अनुकूल अध्ययन वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जॉर्जिया सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने पर्यटन सम्बन्धों में वृद्धि और दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क का भी स्वागत किया।
इससे पहले दिन में जॉर्जिया के शिष्टमंडल ने विशेष दीर्घा से लोक सभा की कार्यवाही का अवलोकन किया और भारत के संसदीय लोकतंत्र की जीवंतता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित