दुबई , अक्टूबर 01 -- एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बार फिर से कहा है कि भारतीय टीम कार्यालय आकर मुझे ट्रॉफी ले सकती है।
नकवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "एसीसी के प्रेसीडेंट के तौर पर मैं उसी दिन भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के लिए तैयार था और अब भी तैयार हूं। अगर आप सच में वह ट्रॉफी लेने चाहते हैं तो एसीसी के ऑफिस में आइए और मुझसे ट्रॉफी ग्रहण कीजिए।"नकवी का यह बयान मंगलवार को दुबई में हुई ताजा एससीस बैठक के बाद आया है, जिसकी अध्यक्षता उन्होंने की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने इस बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया। हालांकि उस मीटिंग में यह साफ नहीं हो पाया कि सूर्यकुमार यादव की टीम को ट्रॉफी और विजेताओं के पदक दिए जाएंगे या नहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित