श्रीनगर , दिसंबर 29 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां हर धर्म को फलने-फूलने का अधिकार है।

श्री अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक धार्मिक स्थल पर कथित पत्थरबाजी की घटना पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे तत्व समाज में हमेशा से मौजूद रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे लोग हैं और वे रहेंगे। बुराई मौजूद है और वह अपना काम करती रहेगी। किसी को भी उससे डरने की जरूरत नहीं है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र को राज्यों को सांप्रदायिक अशांति रोकने के लिए निर्देश देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित