रांची , नवंबर 29 -- भारत-इजराइल जी2जी कोलेबरेशन के तहत भारतीय प्रतिनिधिमंडल इजराइल रवाना हुए, जिसमें झारखंड से सूडा के सहायक निदेशक सूरज उरांव भी शामिल हैं।

ये प्रतिनिधिमंडल जी2जी कोलेबरेशन के तहत देश के शहरों में टिकाऊ जल प्रबंधन को लेकर इजरायल में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक सात दिनों का का एक्सपोजर विजिट के साथ साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें भारत सरकार की ओर से विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी शामिल हैं।

झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से राज्य शहरी विकास अभिकरण में सहायक निदेशक रुप में प्रतिनियुक्त श्री सूरज उरांव को राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधिमंडल सदस्य के रुप में चयनित किया गया है जो इजराइल के लिए रवाना हो गए हैं।

सूरज उरांव झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7वीं बैच के पदाधिकारी हैं।

एक्सपोजर विजिट के दौरान इजराइल में क्रियान्वित एडवांस्ड वाटर मैनेजमेंट तक्नीकी, पेयजल उपलब्धता इत्यादि विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां भारत के विभिन्न राज्यों में जल प्रबंधन पर हो रहे कार्यों के मॉडल पर भी चर्चा होगी।

श्री उरांव ने कहा कि मैं इस अवसर के लिए केन्द्र व राज्य सरकार का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री व प्रधान सचिव तथा हमारे निदेशक नें हमपर विश्वास जताया है और मुझे उम्मीद है कि वहां से लौटने के बाद हम शहरी जल प्रबंधन की योजनाओं में अपना बेहतर योगदान दे पाएंगे तथा देश के बाहर जिन तक्नीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसको झारखंड की योजनाओं में क्रियान्वित करनें का प्रयास करेंगे। उन्होंनें कहा कि इस प्रकार का हमारा पहला विदेश दौरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित