नयी दिल्ली , नवम्बर 28 -- भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक प्रगाढ बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के एमएच 60 रोमियो बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए 7995 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौता पत्र पर अमेरिका के सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये।

रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पांच वर्ष के लिए हुए इस समझौते में कलपुर्जे, प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और आवश्यक घटकों की मरम्मत एवं आपूर्ति शामिल है। इसके अलावा भारत में 'इंटरमीडिएट' स्तर की मरम्मत और आवधिक रखरखाव निरीक्षण सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इन घरेलू सुविधाओं से न केवल भारत की क्षमता-वृद्धि होगी, बल्कि अमेरिका से आपूर्ति पर निर्भरता में कमी आएगी। यह पहल आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप मानी जा रही है और इसमें देश की छोटे और मझौले उद्योगों को भी नए अवसर मिलेंगे।

वक्तव्य में कहा गया है कि यह पैकेज भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक, सभी मौसमों में संचालन में सक्षम पनडुब्बी रोधी रोमियो हेलीकॉप्टरों की संचालन दक्षता को बढ़ाएगा। इससे इन हेलीकॉप्टरों को जहाजों और तट-आधारित विभिन्न स्थानों से सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा, जिससे उनके सभी प्राथमिक और द्वितीय मिशनों के दौरान बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होगा।

इस समझौते को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है जो हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को भी मजबूती प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित