नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- प्रतिष्ठित 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में 81 देशों की करीब 240 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार फिल्मोत्सव की शुरुआत भारत की सांस्कृतिक विविधता और बहुरूप सृजनशीलता को प्रदर्शित करने के साथ होगी।

इस बार इस समारोह के लिए 3000 से अधिक प्रविष्टियां मिली थीं।

गोवा में इस माह 20 से 28 तारीख तक आयोजित फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्वर्ण मयूर और तीन रजत मयूर पुरस्कारों के लिए मराठी निर्देशक संतोष दावखर की फिल्म 'गोंधल' और तमिल निर्देशक राजकुमार पेरियासामी की 'अमरन' की कड़ी प्रतिस्पर्धा विभिन्न देशों की करीब 15 फ़िल्मों के साथ है। इनमें 'साँग ऑफ एडम', 'मदर्स बेबी', 'एमरम', 'पोयट' , 'मोनटांड सिग्नोरेट', 'स्किन ऑफ यूथ', लिटिल ट्रबुल गर्ल्स' और 'सरकीट' जैसी फिल्मों के बीच मुख्य मुकाबला है।

जापान, स्पेन और आस्ट्रेलिया इसमें भागीदार देश हैं। पिछली बार भी आस्ट्रियायी फिल्म उद्योग ने भागीदार देश के रूप में बड़ी उपस्थिति दर्ज की थी।

वर्ष 1962 में शुरू यह फिल्म समारोह 2004 से गोवा की एक पहचान बन गया है। इसके 56वें संस्करण की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के महत्व की साेच के अनुरूप, इस वर्ष के महोत्सव में लगभग 50 महिला निर्देशकों की फ़िल्में प्रदर्शित की जाएँगी, जो समान अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इस वर्ष एक बार फिर युवाओं की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। देश भर के सरकारी और निजी, दोनों तरह के फ़िल्म स्कूलों के छात्रों को महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, फिल्म महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर , सूचना प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव प्रभात, संयुक्त सचिव (फ़िल्म्स) डॉ. अजय नागभूषण एवं राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रकाश मगदुम ने संबोधित किया।

इस अवसर पर भारतीय पैनोरमा जूरी (फीचर फिल्म्स) के अध्यक्ष राजा बुंदेला और भारतीय पैनोरमा जूरी (गैर-फीचर फिल्म्स) के अध्यक्ष धरम गुलाटी भी उपस्थित थे।

सूचना प्रसारण सचिव श्री जाजू ने कहा कि इस बार इस फिल्मोत्सव में कुछ नयी शुरूआत होगी और पिछले समारोह में शुरू किये गये नये प्रयोगों को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार फिल्मोत्सव की शुरूआत शानदार गोवा परेड के साथ होगी। उन्होंने कहा कि इस समारोह के लिए एक व्यापक मंच तैयार किया गया है, जिसके लिए व्यापक प्रयास पहले ही शुरू हो चुके हैं।

बुकमाईशो और अन्य टिकटिंग भागीदारों के माध्यम से बुकिंग शुरू हो गई है, और इसमें अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है। इसके अतिरिक्त, इसमें घोषित सभी फ़िल्मों को प्रदर्शित करने के लिए एक समर्पित ऐप भी पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित