नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और उसकी वाणिज्यिक इकाई आईएन-स्पेस के साथ मिलकर भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) यहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन के भारत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष सम्मेलन का आयोजन करेगा।

आईएसपीए ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह सम्मेलन सभी हितधारकों को एक मंच पर आने का मौका देगा।

भारत ने साल 2033 तक अंतरिक्ष के क्षेत्र में वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाकर आठ प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। इसरो के अलावा इस सम्मेलन में जापान, यूरोपीय संघ, इटली और ब्रिटेन की अंतरिक्ष एजेंसियों के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। यह विभिन्न क्षेत्रों के अंतरिक्ष विशेषों एक मंच पर लेकर आयेगा।

पहले दिन 18 नवंबर को अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मेले का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसमें देश और विदेश से 600 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। कुल 100 से अधिक प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित