नयी दिल्ली/ दोहा , अक्टूबर 06 -- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और कतर के बीच विपक्षीय व्यापार 2030 तक दो गुना किया जा सकता है।
श्री गोयल सोमवार को दोहा में "आर्थिक एवं वाणिज्य सहयोग पर भारत-कतर संयुक्त आयोग" की बैठक को संबोधित कर रहे थे। दोनों देशों के बीच इस समय सालाना करीब 14 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा है।
श्री गोयल ने कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल आल थानी के साथ मिलकर संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री गोयल ने भारत को 2028 से प्रतिवर्ष 75 लाख टन एलएनजी की आपूर्ति करने के समझौते सहित भारत की ऊर्जा की आवश्यकता की आपूर्ति में योगदान करने के लिए कतर की प्रशंसा की। उन्होंने भारत से कतर को निर्यात बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बोल दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने इस बात पर सहमति व्यक्ति की की विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की बड़ी गुंजाइश है और इसे 2030 तक दो गुना किया जा सकता है।
संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों पक्षों ने भारत और कतर के बीच प्रस्तावित महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सेपा) के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश संबंध को मजबूत करने की बातचीत पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार में प्रशुल्क संबंधी और गैर-प्रशुल्क बढ़ाओ को दूर किए जाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के नए अवसरों की तलाश पर भी चर्चा की।
विज्ञप्ति के मुताबिक श्री गोयल ने इस संदर्भ में औषधि, प्रसंस्कृत खाद्य, कपड़ा, रत्न- आभूषण सूचना प्रौद्योगिकी, उन्नत औद्योगिक उत्पाद और सौर ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं बढ़ाए जाने के अवसरों पर बोल दिया।
श्री गोयल ने भारत और कतर के उद्योगों के बीच संपर्क बढ़ाने का भी सुझाव दिया और कहा कि संयुक्त व्यावसायिक परिषद की बैठक से आर्थिक संबंधों को बल मिलेगा।
संयुक्त आयोग की बैठक के अलावा श्री गोयल ने कतर के कंपनी जगत के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों और नितिन नियमों से भी मुलाकातें कीं। इनमें निवेश और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान को बढ़ाए जाने तथा संयुक्त उद्यम की संभावनाओं पर चर्चाएं हुई।
श्री गोयल ने दोहा में लुलु मॉल में यूपीआई भुगतान सुविधा के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लिया।
श्री गोयल और कतर के उद्योग और व्यापार मंत्री ने भारत कतर संयुक्त व्यावसायिक परिषद (जेबीसी) की बैठक को भी संबोधित किया इसमें भारत के उद्योग मंडल फिक्की, सीआईआई और एसोचैम तथा कतर के उद्योग मंडल के प्रतिनिधि शामिल थे।
श्री गोयल ने कतर में भारतीय समुदाय के लोगों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने भारत और कतर के संबंधों को मजबूत और व्यापक बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की।
श्री गोयल ने कतर की दो दिन की यात्रा के पहले दिन दोहा में भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिसर में एक पेड़ मां के नाम की पहल के तहत पौधा लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित