लखनऊ/आगरा , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) में हत्या के मामले में वांछित और 30,000 रुपये के इनाम पर चल रहे भारतीय सेना से रिटायर व हिस्ट्रीशीटर हुसन सिंह उर्फ फौजी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रायभा मंदिर के पास अछनेरा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।
अभियुक्त पर बुरहानपुर जिले के थाना लालबाग में दर्ज मुकदमा संख्या 225/2024 धारा 302, 201, 120बी व 34 में हत्या का गंभीर आरोप है। इसी मामले में वह फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित था।
एसटीएफ आगरा यूनिट के अधिकारी दलितेंद्र शर्मा, प्रशांत कुमार, ब्रजेश सिंह व अन्य टीम सदस्यों को सूचना मिली कि वांछित अपराधी अछनेरा क्षेत्र में मौजूद है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से फरार था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार हुसन सिंह वर्ष 2013 से पहले भारतीय सेना में भर्ती रहा और सेवा मुक्त होने के बाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। उस पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, मारपीट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध आगरा और शाहगंज थानों में कुल 8 बड़े आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी को अछनेरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बुरहानपुर जिला पुलिस को भी गिरफ्तारी की सूचना भेज दी गई है, ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही पूरी की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित