सिलीगुड़ी , अक्टूबर 05 -- भारतीय सेना ने पड़ोसी देश भूटान के आपातकालीन निकासी अनुरोध पर रविवार को अपने सिलीगुड़ी बेस से दो हेलीकॉप्टरों को भूटान के सीमावर्ती जिले फुएंत्शोलिंग क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बचाव अभियान के लिए रवाना किया।
फुएंत्शोलिंग पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिले अलीपुरद्वार से सटा हुआ है।
एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण आयी अभूतपूर्व बाढ़ के बीच लगातार बारिश के कारण तोरसा नदी उफान पर आ गयी, जिससे पश्चिम बंगाल और भूटान के बड़े इलाके जलमग्न हो गए।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम और कम दृश्यता का सामना करते हुए आर्मी एविएशन के पायलटों ने हवाई सर्वेक्षण किया और फिर चुनौतीपूर्ण इलाके में कुशलतापूर्वक उतरकर फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित