ईटानगर , जनवरी 04 -- भारतीय सेना ने स्पीयर कॉर्प्स के तत्वावधान में रविवार को अरुणाचल प्रदेश के अलॉन्ग सैन्य स्टेशन से एक ईको-टूरिज्म एक्सपोज़र टूर को रवाना किया।

यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में युवा सशक्तिकरण और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक पश्चिम सियांग जिले के आलो में स्थित नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (नेफ्टू) के छात्रों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण पर्यटन से जुड़े व्यावहारिक कौशल विकसित करना और आजीविका के नये अवसर पैदा करना है। कार्यक्रम में कुल 30 छात्र और दो प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एक्सपोज़र टूर से पहले आलो में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सामुदायिक पर्यटन, जिम्मेदार यात्रा पद्धतियों और अरुणाचल प्रदेश में 'ईको-टूरिज्म' की आर्थिक संभावनाओं की बुनियादी जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि छात्रों को उनके अपने जिलों में सतत पर्यटन मॉडल को बढ़ावा देने के लिए भविष्य के हितधारकों के रूप में तैयार किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित