नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- भारतीय सेना के 120 जवानों का एक दल भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्राहिंड 2025 के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिये ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में इरविन बैरक के लिये शनिवार को रवाना हुआ।

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह अभ्यास 13 से 26 अक्टूबर तक के लिये निर्धारित है। भारतीय सेना के इस दल का नेतृत्व गोरखा राइफल्स की एक बटालियन तथा अन्य सेनाओं और सेवाओं के जवान कर रहे हैं। वार्षिक अभ्यास ऑस्ट्राहिंड 2025 का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाना, अंतर-संचालन में सुधार करना और भाग लेने वाली सेनाओं को शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में उप-पारंपरिक युद्ध के क्षेत्र में रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करने के लिये एक मंच पर लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित