फगवाड़ा , दिसंबर 06 -- विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने शनिवार को पंजाब में फगवाड़ा जिले के हरगोबिंद नगर, हदियाबाद चौक, नकोदर के अंबेडकर चौक और फिल्लौर सहित कई स्थानों पर बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, फगवाड़ा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान, और संतोष कुमार गोगी, अशोक भाटिया, तविंदर राम, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फगवाड़ा के अध्यक्ष जरनैल नांगल, हरभजन सिंह बालालोन, परवीन बंगा, फिल्लौर विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी और नकोदर विधायक इंद्रजीत कौर मान सहित वरिष्ठ नेता उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने स्मारक स्थलों का दौरा कर वास्तुकार को सम्मानित किया।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) ने भी अपने फगवाड़ा अध्यक्ष बंटी गिल के नेतृत्व में गुरु हरगोबिंद नगर स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। भावाधस के राष्ट्रीय प्रचार सचिव सुरिंदर आदिवासी, पंजाब प्रचार सचिव लकी सर्वट्टा और अमरजीत सल्होत्रा ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी चिरस्थायी विरासत पर विचार व्यक्त किये।
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर जैसे व्यक्तित्व सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं और अपने परिवर्तनकारी विचारों से दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहते हैं। लकी सर्वट्टा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि डॉ अंबेडकर ने उस समय नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किये जब समाज जाति के आधार पर गहरायी से विभाजित था।
उन्होंने कहा, " बाबासाहेब की बदौलत दलितों और महिलाओं को वोट का अधिकार और वह सम्मान मिला जिसकी वे लंबे समय से हक़दार थीं।"उन्होंने कहा कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज डॉ अंबेडकर की विचारधारा की रक्षा और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य वाल्मीकि समुदाय और व्यापक दलित समाज को समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर एकजुट करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित