भुवनेश्वर , दिसंबर 02 -- पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के खुर्दा रोड डिवीजन ने एक बार फिर अपनी अब तक की सबसे अच्छी लोडिंग क्षमता हासिल करते हुए रेलवे में माल ढुलाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डिवीजन के तौर पर जगह बनायी है।

यह डिवीजन लगातार रिकॉर्ड तोड़ नतीजे दे रही है, जो देश के माल ढुलाई और आर्थिक विकास में इसकी अहम भूमिका को दिखाता है।

ईसीओआर के अधिकारियों ने कहा कि खुर्दा रोड डिवीजन कुल ट्रैफिक हैंडलिंग में देश में सबसे आगे है। नवंबर 2025 तक इसने 209 लाख टन का शानदार आंकड़ा हासिल किया है, जिसमें 115 लाख टन लोडिंग और 94 लाख टन उतराव शामिल है।

बिलासपुर डिवीजन 169.6 लाख टन के साथ दूसरे स्थान पर रहा, उसके बाद धनबाद डिवीजन (152.8 लाख टन) और चक्रधरपुर डिवीजन (145.8 लाख टन) रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित