वडोदरा , नवंबर 29 -- रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को गुजरात में वडोदरा स्थित गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दौरा किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में भारतीय रेल एवं गतिशक्ति विश्वविद्यालय के योगदान महत्वपूर्ण है।
श्री बिट्टू ने शनिवार को यहां कांफ्रेंस हॉल में वडोदरा मंडल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे बेस्ट डिवीज़न बताया। इस बैठक में गतिशक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज चौधरी ने उन्हें प्रेजेंटेशन के माध्यम से गतिशक्ति विश्वविद्यालय की प्रगति और अचीवमेंट की जानकारी दी।
प्रोफेसर चौधरी ने उन्हें बताया कि परिवहन एवं लॉजिस्टिक क्षेत्र में भारत का अग्रणी विश्वविद्यालय, गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी), 2022 में संसद के अधिनियम द्वारा एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। रेल मंत्रालय (भारत सरकार) के अधीन कार्यरत, यह विश्वविद्यालय रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाह, विमानन, समुद्री, नौवहन, अंतर्देशीय जलमार्ग, शहरी परिवहन और संपूर्ण रसद एवं आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क सहित संपूर्ण परिवहन क्षेत्र को कवर करता है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव (केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री) हैं।
उन्होंने बताया कि हाल ही में एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, सफ्रान ने विमानन और एमआरओ क्षेत्र के लिए इंडस्ट्री रेडी पेशेवरों को तैयार करने के लिए गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। इस एमओयू के माध्यम से, जीएसवी ने अपने विमानन इंजीनियरिंग कार्यक्रम में विशेष लीप इंजन पाठ्यक्रमों को एकीकृत किया है, जिससे छात्रों को अत्याधुनिक एयरोइंजन प्रौद्योगिकियों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। उन्होंने गतिशक्ति विश्वविद्यालय की प्रगति की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि एयरबस और जीएसवी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल के लिए जॉइंट स्टडी करेंगे।वडोदरा मंडल के रेल प्रबंधक राजू भडके ने रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को प्रेजेंटेशन के माध्यम से वडोदरा मंडल की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने पैसेंजर रिवेन्यू , टिकट चेकिंग आदि में मंडल द्वारा अर्जित गये नये कीर्तिमान, मंडल में लोडिंग के नये ट्रैफिक, गैर किराया राजस्व के जरिये यात्री सुविधाओं, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सामाजिक संघटनों एवं गैर सरकारी संघटनों द्वारा उपलब्ध करायी गयी यात्री सुविधाओं आदि की जानकारी दी।
श्री भडके ने दिवाली और छठ पर यात्री सुविधाओं के लिया मंडल द्वारा किये गये क्राउड मैनेजमेंट एवं एम-यूटीएस जैसे अन्य विशेष प्रयासों तथा जनप्रतिनिधियों के मांग पर मंडल द्वारा शुरू की गयी नयी ट्रेनों एवं विभिन्न स्टेशनों के अतिरिक्त स्टॉपेज की भी जानकारी दी और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मंडल के स्टेशनों पर चल रहे कार्यों एवं मंडल पर चल रही विकास परियोजनाओं से भी अवगत कराया।
इस बैठक में गतिशक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज चौधरी सहित संकाय सदस्यों, वडोदरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित